Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 80 हजार के करीब कोरोना संक्रमित, मृतकों की संख्या 2800 पार

गुजरात में 80 हजार के करीब कोरोना संक्रमित, मृतकों की संख्या 2800 पार

0
890
  • 1033 नए मामले सामने आए हैं
  • 15 और लोगों की मौत हो गई है
  • 79,816 कोरोना संक्रमित हुए हैं
  • 2802 मौतें अब तक हो चुकी हैं

गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में थोड़ी राहत मिली है. इसके बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हजार के करीब पहुंच गई है.

गुजरात में आज कोरोना के 1033 मामले सामने आए. वहीं इस दौरान राज्य में 15 और लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: निर्देशक निशिकांत कामत का निधन, लीवर सिरोसिस से थे ग्रसित

इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 79,816 तक पहुंच गई है.
वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा 2802 तक पहुंच गया है.
मौजूदा समय में राज्य में 14,366 सक्रिय मामले हैं.
वहीं 62,579 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.
राज्य में 69 मरीज वेंटिलेटर पर रखे गए हैं जबकि 14,366 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

सूरत में हालात पहले जैसे

नए मामलों में सूरत के हालात पहले जैसे ही हैं.
ताजा आंकड़े के मुताबिक सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 168 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 145, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 94, सूरत में 75, राजकोट कॉर्पोरेशन में 60 जामनगर कॉर्पोरेशन में 41, पंचमहल में 29, राजकोट में 32, अमरेली में 28, कच्छ में 24, मोरबी में 22, पाटन में 21 और भावनगर कॉर्पोरेशन में 20 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं आज राज्य में कुल 15 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई. इसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 3-3 मौतें हुईं. इसके अलावा मोरबी, राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 मौतें हुई हैं.
भावनगर, भावनगर कॉर्पोरेशन और गिर सोमनाथ में एक-एक लोगों की मौत हुई है.

एक दिन में 45,540 कोरोना टेस्ट

आज राज्य में कोरोना के 45,540 टेस्ट किए गए.
इसके साथ ही  राज्य में अब तक 13,58,364 टेस्ट किए जा चुके हैं.
आज तक राज्य के विभिन्न जिलों में 5,02,132 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.
इनमें से 5,01,380 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 779 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें