गुजरात में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार कोरोना के बढ़ते मामले ने गुजरात को देश का दूसरा सबसे कोरोना संक्रमित राज्य बना रखा है. इस बीच गुरुवार को गुजरात में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 388 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7013 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान 1709 लोगो रिकवर हो चुके हैं.
ताजा मामले में अहमदाबाद में कोरोना वायरस के सबसे अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अहमदाबाद में कोरोना के 275 नए मामले सामने आए हैं. इसके अळावा सूरत में 45, अरावली में 25, वड़ोदरा में 19, गांधीनगर में 5, दाहोद-जामनगर में 4-4, खेड़ा-बनासकांठा में 3-3, राजकोट में 2, भावनगर-देव द्वारका में 1-1 मामले सामने आए हैं.
अब तक गुजरात में कोरोना से 425 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान अहमदाबाद में सबसे अधिक 321 मौतें हुई हैं जबकि सूरत में दूसरी सबसे ज्यादा मौतें हुईं। सूरत में 37 और वडोदरा में 31 मौते हुई हैं. वहीं आनंद में 6, भावनगर में 5, पंचमहल में 3, भरूच-बनासकांठा में 2-2 लोगों की मौत हो चुकी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-43/