Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका के साउथ डकोटा में विमान हादसा, 9 लोगों की मौत

अमेरिका के साउथ डकोटा में विमान हादसा, 9 लोगों की मौत

0
317

अमेरिका के साउथ डकोटा में विमान हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. मृतको में पायलट और दो बच्चे भी शामिल है.

विमान में 12 लोग सवार थे.यह विमान चैंबरलेन से आईडाहो की तरफ जा रहा था. वहीं रास्ते में ब्रूल काउंटी के पास यह प्लेन क्रैश हो गया. घायलों को इलाज के लिए पास के ही स्यू फॉल्स स्थित अस्पताल भेजा गया है.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा है कि एक पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे। विमान ने आईडाहो के लिए उड़ान भरी थी। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था।