Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना की चपेट में आए लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान

कोरोना की चपेट में आए लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान

0
500

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कोरोना की चपेट में आने से बचाने के लिए उन्हे जेल से अब रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है.

लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार बंगले के बाहर लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

लालू की सुरक्षा में तैनात 9 सुरक्षा जवान कोरोना पॉजिटिव

लेकिन राहत की बात ये है कि ये सुरक्षाकर्मी लालू के संपर्क में नहीं आए थे. ये तमाम जवान बंगले के बाहर ही रहते थे.

सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसकी जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रिम्स प्रबंधन को दी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार इस जवानों की जगह पर नए जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया गया.

लेकिन अब इस जगह पर तैनात होने वाले जवानों की पहले कोरोना टेस्ट होगा उसके बाद ही उनकी तैनाती की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

इस हादसे के बाद लालू पर रखी जाएगी खास नजर

मिल रही जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल उनकी कोरोना जांच नहीं की जाएगी लेकिन उनके ऊपर अगले एक सप्ताह तक खास नजर रखी जाएगी.

लालू प्रसाद का पिछले महीने कारोना टेस्ट कराया गया था. तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

फिलहाल उनमें अभी कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

चारा घोटाला के आरोप में सजा काट रहे हैं लालू यादव

चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद यादव को कोरोना वारयस संकट से बचाने के लिए इसी महीने 5 अगस्त को रिम्स अस्पताल के निदेशक के बंगले में भेज दिया गया था.

लालू यादव चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में चौदह वर्ष तक की कैद की सजा पाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में रिम्स में भर्ती हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-wreaks-havoc-in-the-country-close-to-69-thousand-new-cases-and-983-deaths/