Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना वायरस के 93 पॉजिटिव केस, इटली-ईरान में फंसे 452 भारतीय नागरिकों को किया गया एयरलिफ्ट

भारत में कोरोना वायरस के 93 पॉजिटिव केस, इटली-ईरान में फंसे 452 भारतीय नागरिकों को किया गया एयरलिफ्ट

0
1194

कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में तो बचाव के उपाय किए ही जा रहे हैं, इसके साथ ही विदेशों में फँसे भारतीयों को भी लाने की कोशिशें तेज़ी से चल रही हैं. इस वायरस की ज़बरदस्त चपेट में आए इटली और ईरान में फँसे 452 भारतीयों को रविवार को देश में वापस लाया गया. उन्हें 14 दिन के लिए अलग-थलग रखा जाएगा. इधर, भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. अब तक इस वायरस से भारत में दो लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में इस वायरस का खौफ है और इसलिए इससे बचने के उपाय किए जा रहे हैं. दक्षिण एशिया में भी इससे बचाव के लिए साझा प्रयास किए जा रहे हैं. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क देशों की आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शिखर वार्ता होगी. इस संगठन के सभी देश इसमें शिरकत करेंगे. दक्षिण एशिया में भी कोरोना वायरस के खौफ के बाद यह शिखर वार्ता हो रही है.

इस वायरस से काफ़ी ज़्यादा प्रभावित देशों में रह रहे भारतीयों में तो खौफ और भी ज़्यादा है. सबसे पहले जहाँ चीन में इस वायरस का ज़्यादा असर था वहाँ से भारतीयों को वापस लाया गया था. अब इटली और ईरान में इसका ज़्यादा असर है. इटली से रविवार को ही 218 भारतीयों को सुरक्षित देश लाया गया है. इनमें मिलान में पढ़ने वाले 211 छात्र भी शामिल हैं. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उनके दिल्ली पहुँचने की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा कि इन्हें 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में अलग-थलग रखा जाएगा.

बता दें कि चीन के बाद सबसे ज़्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं. चीन में जहाँ 3199 लोगों की मौत हुई है वहीं इटली में 1441 लोगों की. इटली में दो दिन पहले ही एक दिन में सबसे ज़्यादा 250 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. अब उसी इटली में इस वायरस का कहर ऐसा है कि फ़िलहाल सबसे ज़्यादा पॉजिटिव केस इटली में ही हैं. चीन में जहाँ फ़िलहाल क़रीब 10 हज़ार पॉजिटिव केस हैं तो इटली में 17 हज़ार से ज़्यादा लोग इससे पीड़ित हैं.

इटली में हालत बिगड़ने का ही नतीजा है कि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी का केंद्र अब यूरोप हो गया है. पहले यह चीन में था. चीन ही वह देश है जिसके वुहान शहर में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि हर रोज़ अब यूरोप में उतने पॉजिटिव केस आ रहे हैं जितने केस चीन में भी कभी नहीं आए थे. चीन को छोड़ दें तो यूरोप में इतनी मौतें हुई हैं जितनी बाक़ी दुनिया में भी नहीं.

ईरान से 234 भारतीय वापस लाए गए

कोरोना वायरस की मार झेल रहे ईरान में फँसे 234 भारतीयों को भारत ले आया गया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि इसमें 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं. ईरान से विमान दिल्ली पहुँचा और यहाँ से फिर यह जैसलमेर के लिए रवाना हुआ. सेना के आइसोलेशन वॉर्ड में सभी आने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद जैसलमेर के क्वैरंटाइन में रखा जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को भी 44 यात्रियों का एक जत्था ईरान से भारत वापस लाया गया था.

सार्के देशों की आज बैठक

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार से लगी जमीनी सीमाएं बीती रात से बंद हैं. पाकिस्तान से लगी सीमा भी रविवार से बंद करने का फैसला किया गया. रविवार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों के साथ कोरोना वायरस पर मंथन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोडमैप तैयार करने की योजना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपसी सहयोग से प्रभावी कदम उठाएंगे और सभी को इसका फायदा होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी के साथ सार्क देशों के पीएम या राष्ट्रपति मौजूद रहेंगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से उनके स्पेशल असिस्टेंट इसमें शामिल होंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-india-the-person-who-became-the-first-victim-of-coronavirus-was-cured/