कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लागू तालाबंदी के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,985 नए मामले सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार के पार हो गया है वहीं अबतक इस संक्रमण की वजह से 7745 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आकड़ों के मुताबिक इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,76,583 हो गई है, जिनमें से 1,33,632 सक्रिय मामले हैं, 1,35,206 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि इस वायरस की वजह से अब तक 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,35,206 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. देश में रिकवरी रेट 48.88 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
महाराष्ट्र पहले से ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में एक माना जाता था लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि मुंबई चीन के वुहान से को पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं सिर्फ मुंबई ने 51 हजार मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजरात में कोरोना का कहर
पिछले कुछ दिनों से राज्य में हर रोज 400 से 500 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार मामले बढ़ते मामलों की वजह से अब गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना के 21,044 मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस के कारण अब तक गुजरात में 1313 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 470 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल मामलों में से 14,373 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यानी सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-success-in-the-hands-of-security-forces-in-jammu-and-kashmir-3-terrorists-killed-in-encounter/