Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 9987 नए मामले, कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 9987 नए मामले, कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार

0
1401

पूरे देश में अनलॉक-1 के तहत तालाबंदी में भारी छूटछाट दी जा रही है. इस बीच देशभर में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9987 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 266 लोगों की जान गई है.

मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़े के बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गया है. वहीं अब तक इस वायरस की वजह से 7466 लोगों की मौत हुई है. इस बीच राहत की खबर ये आ रही है देश में रिकवरी रेट 48.46 हो गया है. 1,29,215 लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या ढाई लाख को पार कर गई है. कुछ राज्यों में मरीजों की संख्या बेहद चिंताजनक रूप से बढ़ रही है. खासतौर से महाराष्ट्र जहां लगातार मरीजों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है. भारत में महाराष्ट्र कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. आलम ये है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति जिस चीन से हुई थी उसे महाराष्ट्र ने कुल संक्रमितों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 86,000 मामले सामने आ चुके हैं.

गुजरात में कोरोना का कहर

देश के साथ ही साथ गुजरात में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 477 नए मामले सामने आए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 20,574 हो गई है, जबकि बीमारी के कारण होने वाली मौत की संख्या 1,280 पहुंच गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,330 है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indo-china-border-dispute-randeeps-poise-after-rahul/