Gujarat Exclusive > यूथ > राजकोट टी-20 मे टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, रोहित शर्मा ने दिए संकेत

राजकोट टी-20 मे टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, रोहित शर्मा ने दिए संकेत

0
540

पहला टी-20 मेच हारने के बाद टीम इंडिया गुरूवार को राजकोट के खंढेरी स्टेडियम में बांग्लादेश के सामने दूसरा मेच खेलने मेदान पर उतरेगी। मेच से पहले पत्रकार परिषद में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मे कुछ बदलाव करने के संकेत दिये है। गौरतलब है कि दिल्ली में खेले गये पहले टी-20 मेच में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया 7 विकेट से हार गई थी। साथ ही टीम इंडिया पर सीरीज बचाने का दबाव भी होगा।

बोलिंग संयोजन मे हो सकता है बदलाव

रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों के संयोजन में बदलाव का संकेत दिया है, साथ ही बल्लेबाजी लाइन-अप का बचाव किया। खलील अहमद के ओवर में मुश्फिकुर रहीम ने लगातार चार बाउंड्री लगाई थी जिसने मेच का रूख ही बदल दिया था।

रोहित ने मेच से पूर्व कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिखती है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। हम पिच का आकलन करेंगे और उसी के आधार पर हम देखेंगे कि बतौर टीम हम क्या कर सकते हैं।

राजकोट हंमेशा ही बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच रही है और इससे गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। मुझे पूरा भरोसा है कि आपने जो दिल्ली में देखा, यह उससे बेहतर होगी।

राजकोट मे एसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कृणाल पंड्या, वाशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेन्द्र चहल