गांधीनगर: मौसम विभाग कि तरफ से चेतावनी दि गई थी कि 7 नवंबर को चक्रवाति तूफान ‘महा’ गुजरात के समुद्र तट से टकरा शकता है. अब इसी तूफान के चलते मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाति तूफान ‘महा’ अब समुद्र तट से नही टकराएगा. लेकिन ये तूफान कि असर अहमदाबाद समेत कई जिलों में देखने को मिला था.
फिलहाल राज्य में से चक्रवाति तूफान ‘महा’ का संकट टल गया है. जिसके चलते पोरबंदर एवं पूरे राज्य के लोगो ने राहत कि सांस ली. हवामान विभाग ने कहां कि शाम तक तूफान का समुद्र में विलय हो जाएगा. बतादें कि जब दीव से ‘महा’ तूफान ने यू टर्न लिया तब उसकि गति 40 से 50 किमी थी. यू टर्न के बाद महा तूफान माहुवा कि तरफ आ शकता है. महा तूफान जब माहुवा कि तरफ जाएगा तब उसकि गति कम होगी.
दीव में NDRF कि 5 टीम स्टेन्ड बाय
दीव में NDRF कि 5 टीम तैनात कि गई है. अगर बारिश तेज होती है तो तटिय क्षेत्र के लोगो का विस्थापित किया जाएगा. फिलहाल लोगों को समुद्र किनारे नही जाने कि हिदायत दि गई है.
देर रात से दीव के वातावरण में बदलाव
दीव में तेज हवा के साथ बारीश हुई. सहेलानीओ के लिए दीव का बीच बंध कर दीया है और मछुारो को दरिया में ना जान कि सलाह दी गई है.