Gujarat Exclusive > यूथ > KBC में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर बबाल, SonyTVने मांगी माफी

KBC में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर बबाल, SonyTVने मांगी माफी

0
658

सोनी टीवी के पोप्युलर टीवी शॉ कौन बनेगा करोड़पति के 6 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद ट्वीटर पर #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड करने लगा। बबाल इतना बढ़ गया कि आखिर में सोनी टीवी को माफी मांगनी पडी। कौन बनेगा करोड़पति में छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। फेन्स ट्विटर पर कह रहे थे की अमिताभ बच्चन ने KBC में 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा का अपमान किया।

क्या था मामला?

कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने मुगल बादशाह औरंगजेब से जुड़ा एक सवाल पूछा था। केबीसी में पूछा गया कि

इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे?

ओप्शन के तौर पर चार ओप्शन दिये गये थै

A. महाराणा प्रताप B.राणा सांगा C. महाराजा रणजीत सिंह D. शिवाजी

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसलिए भड़के क्योंकि अमिताभ बच्चन ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ की जगह ‘शिवाजी’ लिखा था। यूजर्स ने लिखा कि यह मराठा योद्धा का अपमान है और शो के बायकॉट की मांग की। जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड कर रहा है।

सोनी टीवी ने मांगी माफी

सोनी टीवी ने लिखा- ‘असावधानी के कारण बुधवार के केबीसी एपिसोड के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गलत ढंग से लिख दिया गया. इसके लिए हमें पछतावा है. हमने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले एपिसोड के लिए खेद व्यक्त किया है.’।