भारत और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टी-20 मैच नागपुर में खेला जाएगा. तीन टी-20 मैचों की सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. भारत जहां बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है वहीं बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.
IN ACTION – Batsmen getting into the groove for the finale against Bangladesh in Nagpur #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳 #INDvBAN pic.twitter.com/Ge2tQTTo5k
— BCCI (@BCCI) November 9, 2019
हालांकि टीम इंडिया सीरीज की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन बांग्लादेश की टीम कभी भी कुछ भी करने में समर्थ है. बांग्लादेश की टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में भारीतय टीम को हराया था और वो सीरीज जीतने की कोशिश में जरूर होंगे. टीम इंडिया लय में जरूर आ गई है, लेकिन पिच और टॉस काफी हद तक मैच की दशा तय करेगी.
नागपुर की बात करें तो यहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अब तक के मैचों में अच्छा नहीं कहा जाएगा. इसके पीछे कारण ये है कि भारतीय टीम ने यहां पर खेले तीन मैचों में से दो गंवाए हैं जबकि सिर्फ एक में ही उसे जीत मिली थी