Gujarat Exclusive > गुजरात > ट्राफिक नियम का पालन नहीं करना अब पड़ेगा भारी, राजकोट में 1 साल में 7 करोड़ का ई मेमो इश्यू

ट्राफिक नियम का पालन नहीं करना अब पड़ेगा भारी, राजकोट में 1 साल में 7 करोड़ का ई मेमो इश्यू

0
701

गुजरात के राजकोट में ट्राफिक पुलिस ने सिर्फ तीन दिनों में ट्राफिक नियम को भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 1.20 करोड़ का ई मेमो इश्यू किया है. राजकोट में पिछले 18 दिनों से सॉफ्टवेयर में खराबी होने की वजह से ई मेमो का कामकाज बिल्कुल ठप पड़ गया था. बावजूद इसके राजकोट ट्राफिक पुलिस ने पिछले एक साल में ट्राफिक नियम को भंग करने वाले लोगों को 7 करोड़ रुपया का ई मेमो इश्यू किया है.

राजकोट ट्राफिक पुलिस ने एक साल में 7 करोड़ का ई मेमो इश्यू किया है और सिर्फ तीन दिन में नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 1.20 करोड़ का ई मेमो रवाना किया है. गौरतलब हो कि राजकोट में 2017 से ई मेमो इश्यू करने का सिस्टम शुरु किया गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2017 से अभी तक राजकोट में 15 करोड़ से ज्यादा रुपया ट्राफिक नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के पास से वसूला गया है. और आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा सख्त कार्रवाई करने का प्लान बनाया जा रहा है.

गुजरात में लाभपांचम के दिन से नया ट्राफिक नियम लागू किया गया है. केन्द्र सरकार ने ट्राफिक को लेकर नया कानून बनाया था लेकिन गुजरात में ट्राफिक नियम को लेकर कई बदलाव किया था और नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों को आधा जुर्माना वसूलने की पुलिस को नसीहत दी थी. इतना ही नहीं गुजरात सरकार ने कई बार इस कानून को लागू करने को लेकर तारीखों को बढ़ाया भी था.  ऐसे में अब ट्राफिक नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों से ट्राफिक पुलिस कड़ा जुर्माना वसूल रही है. जिसके डर से लोग धीरे धीरे ट्राफिक नियमों का पालन कर रहे हैं.