Gujarat Exclusive > गुजरात > नेशलन एवार्ड वीनर गुजराती फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

नेशलन एवार्ड वीनर गुजराती फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

0
660

नेशनल एवार्ड वीनर गुजराती फिल्म “हेल्लारो” में अनुसूचित जाति के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर एक जाति और समाज से जुड़े लोगों का करने का आरोप लगाते हुए अहमदाबाद के बहरामपुरा इलाके से अहमदाबाद म्यनिसिपल काउंसिलर जमनाबेन चावड़ा ने फिल्म के डायरेक्टर, निर्माता, और डॉयलोग लिखने वालों के खिलाफ कागड़ापीठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.

दरअसल पिछले दिनों कांग्रेसी म्युनिसिपल काउंसिल जमनाबेन फिल्म देखने गई थी फिल्म देखने के बाद उन्हे लगा कि फिल्म में एक जाति से जुड़े लोगों के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन फिल्म में बार बार ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर एक जाति से जुड़े लोगों को अपमान किया जा रहा है. और उन्हे नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है.

जिसके बाद उन्होंने फिल्म”हेल्लारो” से जुड़े अभिषेक शाह, आशीष पटेल, नीवर पटेल, आयुष पटेल, मित जानी, प्रतीक गुप्ता और डायलॉग लिखने वाले सौम्य जोशी के खिलाफ कागड़ापीठ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया है.

मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेता और बहरामपुरा वॉर्ड के म्युनिसिपल काउंसिलर बदरुद्दीन शेख ने कहा कि ऐसी फिल्म पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगना चाहिए जो समाज को कोई सबक नहीं दे रहा बल्कि किसी एक जाति को मानने वाले लोगों को का अपमान कर रहा है. उन्होंने कहा कि जमनाबेन चावड़ा ने फिल्म से जुड़े लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा कर अपने अपने निडरता का सबूत दिया है. आगे इस फिल्म को लेकर जमनाबेन के साथ हमारी पूरी टीम खड़ी रहेगी।