Gujarat Exclusive > गुजरात > फ्लावर शो देखने जाना पड़ेगा महंगा, शुरु हुआ था फ्री से अब देना पड़ेगा 20 रुपया

फ्लावर शो देखने जाना पड़ेगा महंगा, शुरु हुआ था फ्री से अब देना पड़ेगा 20 रुपया

0
597

अहमदाबाद म्युनसिपल कार्पोरेशन हर साल मकर संक्रांति के बाद साबरमती रिवर फ्रंट पर फ्लावर शो का आयोजन करती है. वैसे तो जब से इस फ्लावर शो को शुरु किया गया था तब से इसकी एन्ट्री फ्री थी, लेकिन पिछले साल से इस फ्लावर शो को देखने वाले लोगों के लिए एन्ट्री फीस लगाया गया जो दस रुपया था. लेकिन इस बार होने वाले फ्लावर शो को देखने जाने वाले लोगों को 20 रुपया देना पड़ेगा इतना ही नहीं शनिवार और रविवार के दिन 50 रुपया फीस रखा गया है.

अहमदाबाद म्युनसिपल कार्पोरेशन ने 2013 से फ्लावर शो का आयोजन किया है. 2017 तक इसकी एन्ट्री फ्री था लेकिन पिछले साल इस शो को देखने जाने वाले लोगों के लिए 10 रुपया शुल्क रखा गया था जिसे अब इस साल बढ़ाकर डबल कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि छुट्टियों के दिनों में 50 रुपये तक भी अदा करना पड़ेगा.

गौरतलब हो कि पिछले साल फ्लावर शो को देखने के लिए 5 लाख से ज्यादा लोग आए थे. इतना ही नहीं बल्कि छुट्टियों के मौके पर कई दिन लोगों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोगों की एन्ट्री भी बंद कर दी गई थी.