Gujarat Exclusive > गुजरात > अगर आप 557 रुपये का एक अंडा खाना चाहते हैं, तो अहमदाबाद के हयात रीजेंसी में जाएं

अगर आप 557 रुपये का एक अंडा खाना चाहते हैं, तो अहमदाबाद के हयात रीजेंसी में जाएं

0
1006

557 रुपया का एक उबले हुए अंडा खाने शौक रखते हैं तो और कहीं नहीं बल्कि गुजरात के अहमदाबाद में आना पड़ेगा. बॉलीवुड के मशहूर संगीत निदेशक विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रविजानी ने हाल ही में ट्विटर पर एक बिल पोस्ट किया है. इस बिल को पढ़कर आप जरूर चौंक जाएंगे, दरअसल इस बिल के अनुसार तीन अंडों के सफेद भाग के लिए शेखर को 1672 रुपये चुकाने पड़े. ये बिल अहमदाबाद के मशहूर पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी का है.

विशाल शेखन ने टिवटर पर बिल शेयर करते हुए लिखा कि तीन अंडों की सफेदी के लिए 1672 रुपया जरुरत से ज्यादा महंगा खाना था.

 

इससे पहले भी ऐसा हो चुका है जब बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस ने पांच सितारा होटल जेडब्ल्यू मैरियट में दो केलों के लिए 442 रुपये का बिल अदा किया था. मामले के तूल पकड़ने के बाद होटल पर 25 हजार का जुर्माना लगा था. लेकिन बाद में इसे सही ठहराते हुए फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने कहा था कि होटल में कोई भी चीज सस्ते दामों में उपलब्ध नहीं होती है. इसके पीछे उनका तर्क था कि शहरों में सड़कों पर बिकने वाली 10 रुपये कीमत की कॉफी भी होटलों में 250 रुपये में सर्व की जाती है, इसके पीछे की वजह ये है कि होटल केवल सामान को ही नहीं खरीदते बल्कि सेवा, गुणवत्ता, कटलरी और साफ सफाई का भी ध्यान रखते हैं, जिसके दाम ग्राहक से वसूलना वाजिब है.

 

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष जीएस कोहली के इस बेतुके बयान के बाद ऐसा लगता है कि अगर पांच सितारा होटल में आपको रखना है तो होटल के हिसाब आपको बिल चुकाना पड़ेगा