देश में नया ट्राफिक कानून लागू होने के बाद लोग भारी जुर्माना से बचने के लिए लाइसेंस और गाड़ी के कागजात बनवाने से पीछे नहीं हट रहे. ऐसे में सबसे भारी जुर्माना बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना है, इसलिए जो लोग बिना लाइसेंस अभी तक गाड़ी चला रहे थे वह अपना लाइसेंस बनवा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग भारी जुर्माना से बचने के लिए नम्बर प्लेट मोड़कर बचते हुए नजर आते हैं लेकिन ऐसे लोग सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने वाले लोगों के वाहन को सीधे डिटेन कर लिया जाएगा.
आपने हेल्मेट नहीं पहना है, रांग साइड में वाहन चलाया है, सिगलन तोड़ा है, तो इस तरह से ट्रेफिक नियमों की अवहेलना की है, तो इस पर आई-वे प्रोजेक्ट के कैमरा वाहन चालक को दंड का नोटिस भेजता है. पर कई लोग इससे बचने के लिए चालाकी करते हैं, अब ऐसी चालाकी करने वालों का वाहन सीधे डिटेन कर लिया जाएगा.
नम्बर प्लेट मोड़ने की चालाकी
इस संबंध में देखा गया है कि कई लोग एचएसआरपी मोड़ देते हैं, तो कुछ लोग आधी तोड़ देते हैँ। कुछ लोग कलर कर देते हैं, तो कुछ लोग कपड़े से ढांक देते हैँ। लोग यह समझते हैं कि इससे कैमरे में वाहन का नम्बर दिखाई ही नहीं देगा, तो मेमो किसे भेजा जाएगा। पर अब यह चालाकी नहीं चलने वाली। अब ऐसा करने वालों का वाहन डिटेन कर लिया जाएगा। इस दिशा में आरटीओ और पुलिस सख्त हो गई है। अब चालाक वाहन चालक बच नहीं पाएंगे।