Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता हुआ साफ, मध्यावधि चुनाव की संभावना को किया खारिज

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता हुआ साफ, मध्यावधि चुनाव की संभावना को किया खारिज

0
288

राष्ट्रपति शासन में चल रहे महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं और इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि जल्द ही वहाँ एक सरकार शपथ ले लेगी. राष्ट्रवादी कांग्रेसे पार्टी के नेता शरद पवार ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की साझा सरकार महाराष्ट्र में बनने जा रही है.

उन्होंने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी और यह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इतना ही नहीं तीनों दल एक स्थायी सरकार बनाना चाहते हैं, जो विकासोन्मुखी होगी।

पत्रकारों ने जब ये पूछ कि क्या बीजेपी राज्य में सरकार गठन के लिए एनसीपी के साथ चर्चा कर रही थी, इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ शिवसेना, कांग्रेस और गठबंधन सहयोगियों के साथ बात कर रही है, इसके अलावा किसी से नहीं।

शरद पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री पर बोला हमला

पिछले दिनों राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार छह महीने से अधिक समय तक नहीं चल पाएगी. इस मामले को लेकर पवार ने कहा कि फडणवीस को ज्यादा वक्त से नहीं जानता लेकिन उनके इस बयान से लगता है कि वह ज्योतिष के छात्र भी हैं.

आपको बता दें कि बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन में रहते हुए 21 अक्टूबर का विधानसभा चुनाव लड़ा था. 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं, जो सरकार बनाने के लिये बहुमत के आंकड़े को छू रही थीं. कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को केंद्र को एक रिपोर्ट भेजकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में स्थिर सरकार के गठन को असंभव बताया था, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.