महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू है एसे में जल्द से जल्द सुबे को नई सरकार मिल सकती है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। दूसरी और भाजपा ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी मिटिंग में भरोसा दिलाया की महाराष्ट्र में सरकार बीजेपी की बनेगी।
मुंबई दादर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री विनोद तावड़े भी मौजूर रहे। बीजेपी की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अच्छी तादाद में सीटें जीतीं। सभी लोग भविष्य के चुनाव लड़ने के लिए सकारात्मक है। नेता और पार्टी कार्यकर्ता समस्या जानने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं। आने वाले दिनों में हम और ज्यादा ताकतवर होकर चुनाव लड़ेंगे। वही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बीजेपी की बनेगी। इसी के साथ बीजेपी की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो गई।
आपको बता दें कि बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन में रहते हुए 21 अक्टूबर का विधानसभा चुनाव लड़ा था. 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं, जो सरकार बनाने के लिये बहुमत के आंकड़े को छू रही थीं. कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को केंद्र को एक रिपोर्ट भेजकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में स्थिर सरकार के गठन को असंभव बताया था, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।