भारतीय गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन की वजह से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया पहले टेस्ट मेच में भारत ने महेमान टीम बांगलादेश को मेच के तीसरे दिन पारी और 130 रन से हराया. इसी के साथ 2 टेस्ट मेच की सिरिज में भारत 1-0 से आगे हो गया. भारत की तरफ से सबसे अधिक 4 विकट मोहंमद शमी ने चटकाए.
इससे पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार 16 नवंबर का खेल शुरू होने से पहले ही कप्तान विराट कोहली ने पिछले दिन के स्कोर (493/6) पर ही पारी घोषित करने का ऐलान किया. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 343 रन की बढ़त हासिल हुई.
दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजों ने धारदार बोलिंग की और बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस एक बार फिर असफल रहे और छह रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट 16 रन पर गिरा. इस बार ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंद डाली और शादमान इस्लाम (6) को पवेलियन की राह दिखा दी.
बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए. मुश्फीकुर ने 150 गेंद पर 64 रन बनाए. उसके सिवाय लिटन दास 35 और महेंदी हसन ने 38 रनो का योगदान दिया. मुश्फीकुर रहीम ने पहली पारी में भी सबसे अधिक 43 रन बनायें थे.
भारत की तरफ से मोहंमद शमी 4, रविचंद्रन अश्विन 3, उमेश यादव 2 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट चटकाए.
अगला टेस्ट मेच 22 नवंबर से कलकत्ता में खेला जाना है. भारत में ये पहला डे-नाईट टेस्ट मेच खाला जाना है.