Gujarat Exclusive > राजनीति > कमल हासन और रजनीकांत नई राजनीतिक पारी खेलने को तैयार, तमिलनाडु के भलाई के लिए दोनों दिग्गज आएंगे साथ

कमल हासन और रजनीकांत नई राजनीतिक पारी खेलने को तैयार, तमिलनाडु के भलाई के लिए दोनों दिग्गज आएंगे साथ

0
374

फिल्मी पर्दे पर कई शानदार किरदार एक साथ निभाने वाले तमिलनाडु के दो दिग्गज कलाकार अब एक साथ आने का इशारा कर दिया है. तमिल सिनेमा के यह दो दिग्गज अभिनेता अब हाथ मिलने के लिए आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनके बयानों के बाद तमिलनाडु में नये राजनीतिक गठबंधन के लेकर कयास लगाना शुरु हो गया है.

कमल हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत की उन टिप्पणियों का समर्थन किया जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के शीर्ष पद पर आने पर हैरानी जताई गई थी. हासन ने कहा कि यह ”आलोचना नहीं है बल्कि सच्चाई है.” हासन ने यह भी कहा कि वह तमिलनाडु की भलाई के लिए रजनीकांत के साथ हाथ मिला सकते हैं.

इस मामले को लेकर रजनीकांत ने कहा, ”अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जहां मुझे और कमल को तमिलनाडु के लोगों की भलाई के लिए हाथ मिलाना पड़ेगा तो हम निश्चित तौर पर साथ आएंगे.”

हासन ने दोनों के राजनीतिक रूप से साथ आने के संकेत नहीं दिए. रजनीकांत ने 17 नवंबर को कहा था कि पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री बनने के बारे में ‘सपने में भी नहीं सोचा होगा.’ उन्होंने अन्नाद्रमुक के नेता के मुख्यमंत्री बनने पर ‘आश्चर्य जताया और इसे चमत्कार’ बताया था. उनके इस बयान पर सत्तारूढ़ पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है.

रजनीकांत के इस बयान के भी राजनीतिक मायने लगाए जा रहे थे. मालूम हो कि कमल हासन ने पिछले साल अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम बनाई थी। वहीं, रजनीकांत ने अबतक अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान नहीं किया है.