Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > रॉयल एनफील्ड ने किया बड़ा फैसला, 500 सीसी वाले बाइक को कर सकती है बंद

रॉयल एनफील्ड ने किया बड़ा फैसला, 500 सीसी वाले बाइक को कर सकती है बंद

0
944

रॉयल एनफील्ड अपनी लोकप्रिय बाइक्स क्लासिक, बुलेट और थंडरबर्ड को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी इन बाइकों के 500cc मॉडल्स बंद कर सकती है. लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड Classic 500cc, Bullet 500cc और Thunderbird 500cc बाइकों को अगले साल यानी 2020 की शुरुआत में बंद कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी द्वारा ऐसा करने की बड़ी वजह बीएस-6 इमिशन नॉर्म्स हैं. बीएस-6 कम्पलाइंट वाले इंजन बनाने की लागत ज्यादा है. ऐसे मे बाइकों के दाम भी बढ़ जाएंगे. कंपनी को लगता है कि इससे 500cc सेगमेंट वाली बाइकों के ग्राहकों में कमी आएगी.

सूत्रों का कहना है कि मौजूदा 350cc और 500cc इंजन कड़े इमिशन नॉर्म्स पर खरे नहीं उतरते हैं. जिसके चलते मौजूदा मॉडल्स को हटाया जा सकता है. रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट को नए पावरट्रेन के साथ रिस्टोर करने का प्लान कर रही है, क्योंकि इनकी बिक्री काफी अच्छी है.

इस बीच हो सकता है कि वो 500cc इंजन वाले मॉडल्स को बंद कर दे. ये खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब नेक्स्ट जनरेशन रॉयल एनफील्ड की टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आ रही हैं. नई एनफील्ड के डिजाइन और स्टाइलिंग के साथ इसमें नया ड्राइवट्रेन भी देखने को मिल रहा है.