Gujarat Exclusive > राजनीति > खुद की पार्टी के खिलाफ नजर आ रहे हैं संजय निरुपम, शिवसेना के साथ सरकार बनाना यानी कांग्रेस को दफन करना: निरुपम

खुद की पार्टी के खिलाफ नजर आ रहे हैं संजय निरुपम, शिवसेना के साथ सरकार बनाना यानी कांग्रेस को दफन करना: निरुपम

0
479

महाराष्ट्र में एक ओर जहां कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद में लगीं है. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर से सरकार बनाने से पहले अपनी पार्टी को आगाह करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सालों पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन करके गलती की थी. तब से ऐसी पिटी की आज तक उठ नहीं पाई है. महाराष्ट्र में भी हम वहीं गलती कर रहे हैं. शिवसेना के साथ तीसरे नंबर की पार्टी बनना कांग्रेस को दफन करने जैसा है. बेहतर यही होगा की कांग्रेस अध्यक्ष दबाव में ना आएं.

 

वहीं आज (गुरुवार) कांग्रेस कार्यसमिती की बैठक हुई. इस दौरान महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चर्चा की गई. पार्टी के वरिष्ठ नेचा मल्लिका अर्जुन खडगे ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों को महाराष्ट्र की स्थिति को लेकर अवगत करवाया गया है. आगे क्या कदम उठाने हैं उसे लेकर भी फैसला ले लिया गया है. बैठक में जो बात हुई है हम उसी तरह कदम उठाएंगे.

सरकार गठन का फार्मूला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा की गई है. जानकारी के मुताबिक, 15 पद एनसीपी , 16 पद शिवसेना और 12 पद कांग्रेस को दिए जा सकते हैं. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद भी कांग्रेस को ही दिया जा सकता है. वहीं मुख्यमंत्री 50-50 की तर्ज पर बन सकते हैं. साथ ही साथ कांग्रेस के खाते में उपमुख्यमंत्री का पद भी आ सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dream-of-forming-government-in-maharashtra-with-congress-ncp-and-shiv-sena-sanjay-nirupam/