Gujarat Exclusive > गुजरात > BRTS के ओवर स्पीड के खिलाफ NSUI मैदान में, शहर में कई जगहों पर बस सेवा प्रभावित

BRTS के ओवर स्पीड के खिलाफ NSUI मैदान में, शहर में कई जगहों पर बस सेवा प्रभावित

0
550

अहमदाबाद के पाजरापोण में कल बीआरटीएस की टक्कर में दो सगे भाईयों की मौके पर मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानिक लोगों में गुस्सा का माहौल देखने को मिला था. स्थानिक लोगों को आरोप है कि आए दिन बीआरटीएस अपने ओवर स्पीड और बिना ट्राफिक नियम का पालन किये बस चलाते हैं जिसकी वजह से लोगों को जान से हाथ गवाना पड़ता है.

ऐसे में कल ही इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गई थी ऐसे में आज बीआरटीएस के विरोध के लिए एनएसयूआई को मैदान में उतारा गया है. NSUI ने आज बंद का ऐलान करते हुए शहर के कई जगहों पर बस रोककर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

अहमदाबाद के लॉ गार्डन और गुजरात कॉलेज के आसपास से निकलने वाली बीआरटीएस के बसों को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रोककर जमकर हंगामा किया और कुछ देर के लिए बस को रोक कर रखा.

गौरतलब हो कि कल पांजरापोण में बस की टक्कर की वजह से दो सगे भाईयों की मौत हो गई थी तभी से लेकर कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है. कल इस सिलसिले में कांग्रेस ने कार्पोरेशन आफिस का घेराव भी किया था जिसके बाद पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच आपसी झटप भी हुई थी. कांग्रेस की मांग है कि बीआरटीएस कोरिडोर को बंद किया जाए और बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इतनी ही नहीं बस कोन्ट्रेक्टर के खिलाफ भी एक्शन लिया जाए