Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने में कामयाब हुए उद्धव ठाकरे, 169 विधायकों का मिला वोट

महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने में कामयाब हुए उद्धव ठाकरे, 169 विधायकों का मिला वोट

0
496

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे की आज पहली अग्निपरीक्षा है. उद्धव सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करेगी, विधानसभा में अधिकतर विधायक पहुंच चुके हैं. इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहली बार विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उद्धव ने शिवाजी की मूर्ति को माला पहनाई और आशीर्वाद लिया. उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया और अंत में बीजेपी वॉक आउट कर गई. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया है. लेकिन इस हंगामे के बीच विधानसभा में उद्धव ठाकरे बहुमत साबित करने में कामयाब हुए उन्हें 169 विधायकों के वोट मिले.

बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े. विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे. एमएनएस ने सरकार के पक्ष में वोट नहीं किया वह तटस्थ रहे. लेकिन उन्होंने विपक्ष के साथ हंगामा भी नहीं किया और ना ही सदन से वॉक आउट किया.

फडणवीस बोले- हम राज्यपाल के पास जाएंगेपूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आजतक कभी भी जब फ्लोर टेस्ट होता है तो पहले रेगुलर स्पीकर की नियुक्ति के बाद होता है. इसलिए नियमों को ताक पर रखकर प्रोटेम स्पीकर चुना और फ्लोर टेस्ट करवाया. नियमों को और संविधान को तोड़ा गया है. जो सभा संविधान के हिसाब से नहीं चलता उसमें हम शामिल नहीं हो सकते. संविधान के नियमों को उल्लंघन हुआ है इसलिए राज्यपाल को यह कार्यवाही रद्द करनी चाहिए. हम राज्यपाल के पास जाएंगे और उनको अनियमितता का पत्र देंगे.