Gujarat Exclusive > गुजरात > जनवेदना आंदोलन को अशोक गहलोत ने किया संबोधित, राज्य सरकार पर जमकर बोला हमला

जनवेदना आंदोलन को अशोक गहलोत ने किया संबोधित, राज्य सरकार पर जमकर बोला हमला

0
458

कांग्रेस ने महंगाई, भ्रष्‍टाचार, किसानों की बदहाली, आर्थिक मंदी, व्‍यापार के चौपट होने व युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दे पर गुजरात सरकार को घेरने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जनवेदना आंदोलन के मुख्‍य वक्‍ता के तौर पर आज अहमदाबाद में पहुंचे. उन्होंने गुजरात में शराबबंदी को लेकर जमकर रुपानी सरकार पर हमला किया और कहा कि रुपानी रिमोट से चलने वाले हैं.

गौरतलब है कि गत दिनों शराबबंदी को लेकर गहलोत के बयान के बाद गुजरात से लेकर दिल्‍ली इसकी चर्चा रही थी, राजस्‍थान में शराबबंदी के सवाल पर गहलोत ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा था कि यहां शराबबंदी के बावजूद सबसे अधिक शराब पी जाती है।

 मोदी और अमित शाह के दबाव में आकर काम कर रही हैं तमाम जांच एजंसियां

ट्राफिक को लेकर कड़ा कानून एक ही साथ लोगों के सर पर लाद देना गलत. धीरे-धीरे नये कानून को करना चाहिए लागू

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडवणीस के शपथ को लेकर भी बोला हमला.

मोदी है तो मुमकिन है ये एक षडयंत्र है.

राज्यपाल, और राष्ट्रपति ने सुबह-सुबह राष्ट्रपति शासन हटाकर सरकार बना दिया देश कौन सी दिशा में जा रहा है.

देश के हालात को लेकर जजों का बाहर आना देश के लिए खतरनाक

जजों के बाहर आने के बाद गोगोई का चीफ जस्टिस बनना एक रहस्य है.

पंडित नेहरु के विदेश नीति अटल बिहारी ने जिंदा रखा था ये होती है देशनीति

आज देश को कौन सी दिशा में ले जा रहे हैं.

गुजरात के लोग कई मुद्दों से परेशान

परीक्षा लीक हो जाती है, बेरोजगारी बढ़ रही है, बावजूद इसके विकास के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं.

कांग्रेस नाकाम नहीं हुई है बल्कि बीजेपी को घमंड आ गया है.

पहले राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, फिर महाराष्ट्र में सरकार गई.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को घबराने की जरुरत नहीं.

सोनिया ने आह्वावन किया है घबराने की जरुरत नहीं.

बीजेपी को दिल्ली से संदेश देना है कि देश के हालात के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

क्या वजह है किसानों को वक्त पर मुआवजा नहीं मिल रहा है.

गुजरात गांधी के नाम से जाना जाता है.

गांधी के प्रदेश में शराब पी जाती है ये विश्वास नहीं हो रहा था.

लेकिन घर घर में शराब पी जाती है.

मेरे इस बयान से रुपानी ने कहा कि ये गुजरात का अपमान है.

हम आपकी मदद करना चाहते हैं क्योकि शराब एम पी और हरियाणा, राजस्थान से आती है.

हमारी मदद मांगने के बदले हमारी आलोचना की जा रही.

रिमोट कंट्रोल के मुख्यमंत्री कोई काम खुद नहीं कर सकते.

रुपानी खुद एक भले आदमी है

लेकिन अमित शाह उन्हे रिमोट पर चलाने की कोशिश कर रहे हैं.

गोवा के अंदर कांग्रेस की बहुमत लेकिन सरकार बीजेपी की बनी.

इसके लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है.