महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हुआ। कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने गए। नाना पटोले के खिलाफ भाजपा ने किशन कथोरे को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवारी वापस ले ली। कांग्रेस ने शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नाना पटोले के नाम की घोषणा की थी.
नाना पटोले महाराष्ट्र के विदर्भ में सकोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद हैं। नाना पटोले हमेशा से किसानों के मुद्दे को उठाते रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में नाना पटोले नागपुर में नितिन गडकरी से हार गए थे। नाना पटोले भाजपा के पूर्व सांसद हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहास नाना पटोले एक किसान परिवार से आते हैं, इसलिए उम्मीद है कि वे सबको इंसाफ दिलाने का काम करेंगे.
The #MahaVikasAghadi candidate & Congress leader Nana Patole has been elected as Maharashtra Assembly Speaker. pic.twitter.com/SAgE24kR0C
— ANI (@ANI) December 1, 2019