Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राज्यसभा में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप संशोधन बिल पास होने से पहले, प्रियंका गांधी की सुरक्षा में लगा सेंध

राज्यसभा में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप संशोधन बिल पास होने से पहले, प्रियंका गांधी की सुरक्षा में लगा सेंध

0
662

एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. उनके घर में एक संदिग्ध गाड़ी घुस आई, जिसमें कई लोग सवार थे. मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास के भीतर तीन महिला और तीन पुरुष एक बच्चे के साथ घुस आए थे.

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप संशोधन बिल लोकसभा में पास हो चुका है. और आज इस बिल को ऊपरी सदन में पास करने की बीजेपी कोशिश करेगी. लोकसभा में बिल पास होने के बाद कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था.

केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद गांधी परिवार की सुरक्षा में सेंध लगने की बात की जा रही थी. और इसकी झलक भी देखनो को मिला प्रियंका गांधी के साथ हालांकि संदिग्ध गाड़ी में सवार लोगों से प्रियंका गांधी मिलीं और उन लोगों को चाय नाश्ता कराकर रवाना किया.

बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी उस वक्त एक अहम बैठक ले रही थीं. प्रियंका गांधी के दफ्तर ने आईजी सीआरपीएफ को लिखी एक चिट्ठी में सुरक्षा में ढील होने का ब्यौरा दिया है. इसके बाद सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ा है. सीआरपीएफ ने अपनी दलील में कहा कि एक्सेस का जिम्मा दिल्ली पुलिस का है.