प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. इस नोटिस में पूरे देश में प्याज और अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. वहीं सोमवार को राज्यसभा में भाकपा के वरिष्ठ नेता बिनय विस्वम ने प्याज और दाल की कीमतों में हुई भारी वृद्धि पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की थी.
जिस पर सदन के सभापति एम. वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में विस्वम ने कहा है कि यह पूरे देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है कि प्याज और दाल जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi: Aam Aadmi Party (AAP) MPs Sanjay Singh and Sushil Gupta hold protest in Parliament premises against rise in onion prices. MP Sanjay Singh says, “32000 tonnes onions rotted away, why didn’t Centre take action? You can let onions rot away but cannot sell it at lower prices?” pic.twitter.com/hBoDkGtGb3
— ANI (@ANI) December 3, 2019
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने प्याज की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. संजय सिंह केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 32000 टन प्याज सड़ गया, केंद्र ने कार्रवाई क्यों नहीं की? आप प्याज को सड़ने दे सकते हैं लेकिन इसे कम कीमतों पर नहीं बेच सकते?”