Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जमीयत ने वकील राजीव धवन को अयोध्या मामले से हटाया, फेसबुक पर बयां किया दर्द

जमीयत ने वकील राजीव धवन को अयोध्या मामले से हटाया, फेसबुक पर बयां किया दर्द

0
563

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर कर दी गई है, लेकिन अब तक सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पक्षों के वकील रहे राजीव धवन का नाम कहीं नहीं आया. अब साफ हुआ है कि मुस्लिम पक्षों ने राजीव धवन की सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया है. मंगलवार सुबह खुद राजीव धवन ने यह खुलासा करते हुए इस बात की जानकारी दी और फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि जमीयत ने एजाज मकबूल के जरिए याचिका दायर करवाई है. जमीयत को अधिकार है कि वे किसी अपना वकील चुनते हैं. अब मैं रिव्यू पीटिशन में नहीं हूं, लेकिन मौलाना महमूद मदनी के इस बयान से खुश नहीं हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि राजीव धवन की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उनकी सेवाएं नहीं ली जा रही हैं. यह बकवास है.

 

बता दें, अयोध्या केस में राजीव धवन शुरू से मुस्लिम पक्ष के वकील रहे हैं. इस दौरान वे कई बार चर्चा में रहें. आखिरी दिनों में उस समय उनका विरोध तब शुरू हुआ जब राम मंदिर पर हिंदू पक्ष द्वारा पेश किया गया नक्शा उन्होंने फाड़ दिया था. देशभर में उनका विरोध हुआ था और पुलते फूंके गए थे.

गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल किया है. लेकिन इस बार राजीव धवन मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट में मामले की पैरवी करते हुए नहीं दिखेंगें