अहमदाबाद में अभी कुछ दिन पहले एक सफाई कर्मचारी की गटर में उतरने की वजह से मौत हो गई थी. ऐसे में नया मामला सामने आया है सूरत के नानी वेड में जहां पर दो सफाई कर्मचारी गटर की सफाई करने उतरे लेकिन इन दोनों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई. सफाई कर्मचारियों के मौत के बाद एक बार फिर प्रशासन के काम-काज के तौर तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम सूरत के नानी वेड इलाके में मौजूद गटर में साफ सफाई के लिए उतरे थे. लेकिन गटर के अंदर मौजूद जहरील गैस की चपेट में आने से इन दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने इन दोनों को फौरन गटर से निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
उल्लेखनीय हो कि बार-बार सरकार की तरफ से निर्देश और सूचना दिया जाता है कि कोई भी सफाई कर्मचारी बिना सेफ्टी फायर के गटर में ना उतरे. बावजूद इसके दो सफाई कर्मचारी गटर में बिना किसी सेफ्टी के उतरे इसके पीछे कौन जिम्मेदारी है ये एक बड़ा सवाल है.