गांधीनगर: पिछले महीने 17 नवंबर को गुजरात में 3901 खाली पदों के लिए हुई बिन सचिवालय की परीक्षा में खुलेआम नकल होने की तस्वीरे सामने आने के बाद उम्मीदवार गांधीनगर पहुंचकर आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं. छात्रों के आवाज को दबाने के लिए पहले तो पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया लेकिन जब बात नहीं बनी तो सामने आए गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा उन्होंने कहा कि मामले में शामिल तमाम लोगों के खिलाफ दो दिनों में कार्रवाई की जाएगी. जाडेजा के इस ऐलान से एक बात साफ हो गया कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी जिससे गुजरात सरकार अभी तक इनकार कर रही थी.
प्रदीप सिंह जाडेजा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि बिन सचिवाल परीक्षा के दौरान तमाम सेंटर पर सीसीटीवी लगाया था. परीक्षा पूरी होने के बाद कई लिखित शिकायत आई थी इसलिए अब सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि गौण सेवा पसंदगी मंडल को पांच जिला से शिकायत मिली थी जिसके बाद मंडल हरकत में आते इस पूरे मामले की नये सिरे से जांच कर रही है. जो भी शिकायत मिली थी उसकी गहराई से जांच की जा रही है. व्हाट्सएप से जो पेपर लीक हुआ था उसके खिलाफ भी पालनपुर में शिकायत दर्ज की जा चुकी है.
नहीं होगी परीक्षा रद्द
गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि हम नौजवानों को रोजगार देने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए परीक्षा रद्द करने का फैसला नहीं ले रहे हैं क्योंकि इससे भारी तादाद में लोग बेरोजगार हो जाएंगे. लेकिन उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस पूरी परीक्षा प्रक्रिया में चोरी किया था उनके खिलाफ आने वाले दो दिनों में एक्शन लेने का भी भरोसा दिया.
पेपर नहीं हुआ था लीक
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि गुजरात में होने वाली इस परीक्षा में गड़बड़ी जरुर हुई थी लेकिन पेपर लीक नहीं हुआ था. हमारे पास गुजरात के कई हिस्से से शिकायत मिली है हम उसकी जांच कर आने वाले दो दिनों में कार्रवाई करने वाले हैं.
कांग्रेस पर हमला
जाडेजा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सियासी रोटी सेंकने की कोशिश कर रही है. इस परीक्षा में जिन लोगों ने कोई गड़बड़ी किया था उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. गुजरात सरकार नौजवानों को रोजगार देने की कोशिश कर रही है. चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस इन नौजवानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने जिस सीसीटीवी वीडियो को जारी किया था उसकी जांच कर आने वाले दिनों में जो लोग वीडियो में चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.