Gujarat Exclusive > गुजरात > आर-पार की लड़ाई के मूड में छात्र, जब तक परीक्षा रद्द का नहीं होगा ऐलान जारी रहेगा आंदोलन

आर-पार की लड़ाई के मूड में छात्र, जब तक परीक्षा रद्द का नहीं होगा ऐलान जारी रहेगा आंदोलन

0
611

गांधीनगर: बिन सचिवालय परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी के विरोध में जहां एक तरफ उम्मीदवार गांधीनगर में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं गुजरात सरकार की तरफ से इन छात्रों को मनाने की कोशिश लगातार जारी है. लेकिन सरकार को कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही है. उम्मीदवार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा को रद्द किया जाए. वहीं सरकार का कहना है कि इस फैसले से बेरोजगारी बढ़ेगी इसलिए ऐसा नहीं किया जाएगा. लेकिन गांधीनगर में डेरा जमाए हुए छात्र अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं.

आज सुबह से गांधीनगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकार परीक्षा रद्द करने का घोषणा नहीं करती उम्मीदवारों का आंदोलन जारी रहेगा.

परीक्षा रद्द करने के ऐलान के बाद गांधीनगर छोड़ने का दावा

छात्रों की बढ़ती नाराजगी को मद्देनजर रखते हुए गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ दो दिनों में कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस भरोसा का परीक्षार्थी पर कोई असर नहीं दिख रहा है. उम्मीदवारों ने कहा कि सरकार को आज ही इस मामले को लेकर कोई फैसला करना पड़ेगा. जब तक सरकार परीक्षा को रद्द करने का ऐलान नहीं करेगी उम्मीदवार गांधीनगर में आंदोलन जारी रखेंगे.