Gujarat Exclusive > गुजरात > अरब सागर में उत्पन्न होने वाले लॉ प्रेशर के बाद गुजरात में हो सकती है बारिश, किसानों में चिंता का माहौल

अरब सागर में उत्पन्न होने वाले लॉ प्रेशर के बाद गुजरात में हो सकती है बारिश, किसानों में चिंता का माहौल

0
560

अरब सागर में उत्पन्न होने वाले लॉ प्रेशर के बाद मौसम विभाग ने सौराष्ट्र में आने वाले दो दिनों में न्यूनतम बारिश की भविष्यवाणी की है. ऐसे में एक तरफ जहां बारिश का पूर्वानुमान है वहीं दूसरी तरफ राजकोट के मार्केटिंग यार्ड में करोड़े रुपया की मूंगफली खुले में पड़ी हुई है. इतना ही नहीं इस बेमौसमी बारिश से गुजरात के किसानों को भारी नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अरब सागर में उत्पन होने वाले लॉ प्रेशन के बाद गुजरात के कुछ इलाकों में 4-5 दिसंबर को ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है.अरब सागर में दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व के बीच लॉ प्रेशर बनने की वजह से गुजरात के सुरेंद्रनगर, पोरबंदर, द्वारका और कच्छ के कुछ इलाकों में 4 और 5 दिसंबर को बारिश हो सकती है.

इसके अलावा अहमदाबाद शहर के तापमान में कोई गिरावट नहीं दर्ज की गई. रबी फसल के इस फसली सीजन में होने वाली बैमोसम बारिश की चेतावनी के बाद गुजरात के किसानों में चिंता की लहर दौड़ गई है.