Gujarat Exclusive > गुजरात > बिन सचिवालय परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, जांच के लिए एसआईटी के रचना की मांग

बिन सचिवालय परीक्षा में गड़बड़ी का मामला, जांच के लिए एसआईटी के रचना की मांग

0
582

गुजरात के गांधीनगर में हजारों की तादाद में छात्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के 24 घंटे बाद भी छात्र गांधीनगर में अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि जब तक सरकार इस मामले को लेकर कोई फैसला नहीं लेती हंगामा जारी रहेगा.

गांधीनगर कलेक्टर से मुलाकात के बाद छात्रों ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि अभी तक इस मामले को लेकर सियासी जांच हुई है,लेकिन हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं और इसके लिए जल्द से जल्द एसआईटी की रचना की मांग करते हैं.

गौरतलब हो कि पिछले महीने गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल की तरफ से जूनियर क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. छात्रों ने आरोप लगाया है कि इम्तिहान में गड़बडी हुई थी और उसके सबूत होने के बावजूद भी सरकार परीक्षा रद्द नहीं कर रही.