Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा गांधीनगर पहुंचे, परीक्षा के नाम पर नाटक करने का लगाया आरोप

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा गांधीनगर पहुंचे, परीक्षा के नाम पर नाटक करने का लगाया आरोप

0
444

बिन सचिवालय परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी मामले को लेकर छात्र अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं. और पिछले 24 घंटे से गांधीनगर में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा छात्रों से मुलाकात करने पहुंचे और जमीन पर बैठकर छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह मीडिया के लिए नहीं बल्कि छात्रों के लिए आए हैं. इसलिए सबसे पहले हम इन लोगों से मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने छात्रों से मुलाकात करने के बाद गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 11 परीक्षा ली गई है तमाम में गड़बड़ी हुई है.

बिन सचिवालय की परीक्षा में गड़बड़ी का कांग्रेस ने सीसीटीवी जारी किया था. लेकिन सरकार परीक्षा रद्द नहीं कर रही बल्कि परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया. कांग्रेस की मांग है परीक्षा को रद्द किया जाए. 9 तारीख को विधानसभा सत्र जब शुरु होगी इस दौरान छात्रों को साथ लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा. छात्रों के मांग के साथ कांग्रेस कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है.

सिर्फ झूठ फैलाने की कोशिश बीजेपी कर रही है. गुजरात के में परीक्षा के नाम पर नाटक किया जा रहा है. लाखों लोग बेरोजगार हैं. इसलिए हम गुजरात के नौजवानों के साथ खड़े हैं. इस मुलाकात को राजनैतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.