Gujarat Exclusive > गुजरात > किराया मांगने गई महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग, किरायेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

किराया मांगने गई महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग, किरायेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

0
435

अहमदाबाद के राणीप इलाके में रहने वाली और साबरमती इलाके में मौजूद नर्सरी स्कूल की प्रिंसिपल ने स्पा संचालक के खिलाफ छेड़खानी और और विभत्स मांग के मामले को लेकर साबरमती पुलिस स्टेशन में स्पा संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जागृति (बदला हुआ नाम) अपने पति के साथ राणीप इलाके में रहती है और साबरमती में मौजूद एक नर्सरी स्कूल में प्रिंसिपल को तौप पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. तीन महीने पहले साबरमती गुजरात हाउसिंग बोर्ड के मकान से सटे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अपने एक रिश्तेदार की दुकान 18,500 रुपये में किराया पर लिया था. जिसके बाद उन्होंने इस दुकान को वासणा में रहने वाले मिलाप माणी 1,350 रुपये प्रति दिन किराये पर दिया. इस दुकान में 20 दिन पहले किरायेदार मिलाप माणी ने स्पा का धंधा शुरु किया था.

रेंट अग्रीमेंट के अनुसार मिलाप को प्रतिदिन किराया देने की शर्त रखी गई थी. लेकिन 23 और 24 नवंबर को पैसे नहीं मिलने पर 25 तारीख की शाम को जागृति पैसे लेने दुकान पर पहुंची इस दौरान काउंटर पर बैठे मिलाप ने जागृति के साथ दुर्व्यवहार किया और अपने पति को छोड़ने और उसके साथ रहने की पेशकश की. इतना ही नहीं शारीरिक संबंध भी बनाने की मांग कर डाली. मिलाप के इस हरकत से स्तब्ध होकर जागृति बेन घर गई और बदनामी के डर से इस सिलसिले में अपने पति को नहीं बताया.

लेकिन 30 मई को एक बार फिर से वह किराए लेने गई तब मिलाप ने झगड़ा किया और उसके साथ काम करने वाली एक महिला ने धमकी दिया. जिसके बाद जागृति ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी उसके बाद साबरमती पुलिस स्टेशन में मिलाप माणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.