Gujarat Exclusive > यूथ > फिल्म “पति पत्नी और वो” रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर का बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

फिल्म “पति पत्नी और वो” रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर का बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

0
644

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उनकी ये फिल्म 6 दिसंबर को परदे पर अपने जलवे बिखेरने को तैयार है. इसी बीच भूमि पेडनेकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेहद हॉट फोटो शेयर की है. फोटो में भूमि पेडनेकर चॉकलेटी कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं. उन्होंने इस लुक को मिनिमल मेकअप लाइट शेड लिपस्टिक के साथ पूरा किया है.

भूमि पेडनेकर का ये बोल्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस जमकर उनकी फोटो की तारीफ कर रहे हैं. भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वो के बारे में बात करें तो फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज द्वारा किया जा रहा है. पूरी टीम और कास्ट फिलहाल जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही है.

18 जुलाई 1989 में जन्मी भूमि पेडनेकर ने फिल्मों में आने से पहले 6 साल तक यश राज फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. 2015 में उन्होंने शरद कटारिया रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दम लगा के हइशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. भूमि पेडनेकर फिल्म में एक मोटी महिला के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर ने 12 किलोग्राम तक वजन बढ़ाया था. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया. अपनी दूसरी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा तक उन्होंने इतना वजन कम कर लिया कि सब उनको देखकर हैरान हो गए. कई लोग तो उन्हें पहचान भी नहीं पाए. भूमि इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ड्रेसिंग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.