Gujarat Exclusive > यूथ > रणवीर अभिनीत फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का पहला लुक जारी, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 

रणवीर अभिनीत फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का पहला लुक जारी, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 

0
551

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का पहला लुक रिलीज हो गया है. रणवीर ने अपने पहले लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें वे अलग लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए रणवीर गुजराती छोकरे के किरदार में नजर आने वाले हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा है कि जयेशभाई हैं एकदम जोरदार.

इस फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है और फिल्म के निर्माता यशराज स्टूडियो हैं. रणवीर ने इस फिल्म की भूमिका के लिए वजन कम किया है. तस्वीर में उनके पीछे लंबी घूंघट वाली महिलाएं खड़ी हैं.

वहीं, रणवीर इससे पहले क्रिकेट आधारित ड्रामा ’83’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. वे इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं. शादी के बाद ये रणवीर और दीपिका की पहली फिल्म होगी. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

फिल्म के निर्देशक दिव्यांग ठक्कर के काम को लेकर भी रणवीर काफी खुश दिखे. वह कहते हैं, “दिव्यांग ने अपने शानदार लेखन से इस किरदार में आत्मा डाल दी है. ये किरदार आपके चेहरे पर मुस्कान भी लाएगा और खुद के भीतर झांकने का मौका भी देगा.”