Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में पाखंडी तांत्रिक ने दो बहनों के साथ किया बलात्कार

अहमदाबाद में पाखंडी तांत्रिक ने दो बहनों के साथ किया बलात्कार

0
1493

अहमदाबाद शहर में रहने वाली दो बहनों ने एक ढोंगी तांत्रिक के खिलाफ बलात्कार और अनुष्ठान के नाम पर लाखों रुपये का चुना लगाने का आरोप लगाते हुए शहर के वाडज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया है. घाटलोडिया इलाके में रहने वाला दौलत राम नाकम युवक इन दो बहनों को अक्सर घर में आत्मा रहने की बात को लेकर डराता था. और अनुष्ठान कराने की सलाह देता था. इसी दौरान अनुष्ठान के नाम पर बलात्कार किया और इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर बार-बार इन बहनों के साथ बलात्कार करता रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वडाज इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला सुभाष ब्रिज के पास एक फ्लैट में काम करने जा रही थी. इसी दौरान घाटलोडिया में रहने वाले दौलत राम से इसकी मुलाकात हुई. जिसके बाद अक्सर दौलत राम इन बहनों से लगातार मिलने लगा. इस दौरान दौलतराम कहता कि घर में कई खतरनाक आत्माएं रहती हैं अगर घर में अनुष्ठान नहीं करवाया गया तो आपकी मां की मर जाएगी. दौलतराम ने खुद को तांत्रिक बताते हुए इन बहनों को शहर के मध्य साबरमती नदी पर बने रीवरफ्रंट ले गया. रिवरफ्रंट से नजदीकी इलाका कालूपुर में मौजूद एक गेस्ट हाउस में ले गया जहां पर   इनके साथ बलात्कार किया और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.

इतना ही नहीं इन बहनों को पाखंडी तांत्रिक ने अपने जाल में फंसाकर उनका घर भी बेच दिया और इसके पैसे को भी ठिकाने लगा दिया. फिलहाल दोनों बहनों ने वाडज पुलिस स्टेशन में पाखंडी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पाखंडी बाबा को गिरफ्तार करने के लिए चक्र गतिमान कर दिया है.