Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए SBI लेकर आ रहा है ये खास मौका

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए SBI लेकर आ रहा है ये खास मौका

0
389

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में दिलचस्‍पी रखते हैं तो आपके लिए एक खास मौका है. दरअसल, 10 दिसंबर से देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के एक फेस्टिवल की शुरुआत होने वाली है. इस फेस्टिवल में आप बाजार के मुकाबले बेहद कम कीमत पर शॉपिंग कर सकते हैं. दरअसल, SBI ने अपने डिजिटल ऐप YONO पर शॉपिंग फेस्टिवल लॉन्च करने का ऐलान किया है.

10 दिसंबर से शुरू होने वाला यह फेस्टिवल 14 दिसंबर तक चलेगा. 5 दिन के इस ऑनलाइन सेल में आपको अलग-अलग आइटम्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस शॉपिंग फेस्टिवल में योनो यूजर्स के लिए विभिन्न उत्पाद और सर्विस पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. वहीं अगर आपके पास एसबीआई का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो 10 फीसदी का अलग से कैशबैक मिलेगा.

हालांकि कैशबैक के लिए कम से कम 1000 रुपये का ट्रांजेक्‍शन होना अनिवार्य है. वहीं आपको 2500 रुपये तक का ही कैशबैक मिलेगा. बता दें कि यह एसबीआई के फेस्टिवल का दूसरा एडिशन है. ऐसे में आप 14 दिसंबर तक एसबीआई के इस फेस्टिवल का फायदा उठा सकते हैं.