Gujarat Exclusive > गुजरात > वड़ोदरा: नाबालिग पर दुष्कर्म के आरोप में दो लोंग गिरफ्तार

वड़ोदरा: नाबालिग पर दुष्कर्म के आरोप में दो लोंग गिरफ्तार

0
842

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने नवलखी मैदान में नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना के 10 दिन बाद, वडोदरा पुलिस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से आरोपी को धर दबोचा.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में वड़ोदरा के सुसान तरसाली इलाके से किशन और ज़शा नाम के दो गुब्बारे बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. दो आरोपीओ को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में मीडिया के सामने पेश किया गया.

क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त अजय तोमर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.अजय तोमर ने कहा कि यह एक गंभीर घटना थी, गृह मंत्री के निर्देश के आधार पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच वडोदरा शहर पुलिस के साथ जांच में शामिल हुई थी.आरोपी किशन माथासुरिया 28 साल का है और वह आणंद के तारापुर का निवासी है जब कि दूसरा आरोपी जशा सोलंकी राजकोट के जसदन का है. आरोपी मारपीट, चोरी और चोरी जैसे अपराधों में शामिल रहा है.

बतादे कि वड़ोदरा के नवलखी मैदान में 29 नवम्बर के दिन नाबालिग किशोरी के दोस्त के साथ मारपीट की थी जिससे डर कर किशोरी का दोस्त मौके से फरार हो गया था जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों सामुहिक दुष्कर्म किया. वड़ोदरा पुलिस ने पीड़िता और उसके दोस्त के बताने के बाद दोनों आरोपितों का स्कैज जारी किया था और सुराग देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. वड़ोदरा पुलिस आयुक्त अनुप सिंह गहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया था.