Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > RBI के पूर्व गवर्नर राजन ने सरकार की नीतियों की आलोचना की, कहा मंदिर नही स्कूल बनवाए भारत

RBI के पूर्व गवर्नर राजन ने सरकार की नीतियों की आलोचना की, कहा मंदिर नही स्कूल बनवाए भारत

0
541

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की है. रघुराम राजन ने कहा है कि भारत को प्रतिमाएं और मूर्तियां नही बल्कि स्कूल-विश्वविद्यालय बनवाने चाहिए.

शिक्षण से बच्चो का विकास होगा

नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियो पर सवाल खड़े करते हुए रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि, ‘राष्ट्रीय या धार्मिक नायकों की विशाल प्रतिमाएं बनाने के बजाय भारत को ज्यादा से ज्यादा स्कूल और विश्वविद्यालय बनाने चाहिए, जहां पर बच्चों का मानसिक विकास होगा, वे ज्यादा सहिष्णु और एक दूसरे के प्रति सम्मान जताने वाले बनेंगे.

मोदी सरकार की आलोचना

रघुराम राजन ने सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग के लिए भी नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है. राजन ने कहा है कि सरकार अपने ही अधिकारियों को कमजोर कर रही है, क्योंकि उन्हें भविष्य की सरकारों द्वारा भी एसी ही कार्रवाई का डर सताएगा.