Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > बिना लाइसेंस के चलाए इलेक्ट्रिक बाइक, 999 रूपये में करे बुकिंग

बिना लाइसेंस के चलाए इलेक्ट्रिक बाइक, 999 रूपये में करे बुकिंग

0
922

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Greenvolt Mobility अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Mantis को अब देश में लॉन्च करने जा रही हैं.अहमदाबाद में लॉन्च करने के बाद अब इसे देश के दूसरे प्रमुख शहरों में लॉन्च करने की तैयारी में है.

999 रूपये में बुकिंग

ग्रीनवोल्ट मोबिलिटी की बुकिंग सिर्फ 999 रूपये में की जा सकती है. यह इलेक्ट्रिक बाइक की किंमत 34,999 रूपये है.कंपनी का कहना है कि यह बाइक सस्ती होने के साथ प्रदूषण मुक्त है.

इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें 250watt का मोटर और कंट्रोलर दिया गया है. ग्रीन वोल्ट ने मैन्टिस को इन-हाउस डिजाइन और डेवलप किया है. इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चल सकती है. बेटरी फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है.