गांधीनगर: आज से शुरु होने वाली गुजरात विधानसभा के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. तीन दिनों के सत्र के दौरान विपक्षी कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार के निर्णयों, कार्यप्रणाली, प्रजा की परेशानी, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर घेरने की कोशिश करेगी. 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस सत्र में करीब 10 सत्र के पेश किए जाने की संभावना है.
हिरासत में कांग्रेस के नेता
गुजरात कांग्रेस ने विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया था. कांग्रेस के ऐलान के बाद गांधीनगर में पुलिस की चुस्त बंदोबस्त किया गया है. इतना ही नहीं गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा सीएम आफिस के इशारे पर पुलिस काम कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेस और विपक्ष के आवाज को सरकार दबाने की कोशिश कर रही है. और कल रात से पुलिस हमारे नेताओं को हिरासत में ले रही है. इतना ही नहीं गांधीनगर जाने वाले कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया जा रहा है.
पुलिस का चुस्त बंदोबस्त
6 एसपी, 25 डीवायएसपी, और 1500 से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है गांधीनगर एसपी मयूर चावड़ा ने कहा कि कल शाम को कुछ आसामाजिक तत्व गांधीनगर में आ गए थे उन्हे हिरासत में ले लिया गया है. और लोगों के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.