Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के लोगों की बढ़ सकती है परेशानी, AMTS को बंद करने का प्लान

अहमदाबाद के लोगों की बढ़ सकती है परेशानी, AMTS को बंद करने का प्लान

0
576

अहमदाबाद शहर में चलने वाली नगरपालिका बस सर्विस यानी( AMTS) को बंद करने पर विचार किया जा रहा है,अहमदाबाद नगरपालिका आयुक्त बीआरटीएस रुट पर चलने वाली 321 बसों को बंद करने की सिफारिश की है. लेकिन अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन परिवहन निगम के चेयरमैन कमीश्नर विजय नेहरा के इस विचार को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

उल्लेखनीय हो कि अहमदाबाद में भारी संख्या में लोग एएमटीएस और बीआरटीएस बसों का उपयोग करते हैं. आज भी कई एएमटीएस बसें लम्बी दूरी तंय करने वाले लोगों को उनके घर के बिल्कुल पास पहुंचाने का काम करती हैं. ऐसे समय में अगर एएमटीएस को बंद करने का फैसला किया गया तो शहरवासियों के साथ ही साथ नौकरी-धंधा पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.