गांधीनगर: वडगाम के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी डेवलपमेंट बिल को जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया और जमकर रुपानी सरकार के खिलाफ गुजरात विधानसभा के बाहर बैठकर नारेबाजी की. निलंबित होने के बाद भी जिग्नेश मेवाणी आदिवासियों के समर्थन में आकर विधानसभा भवन के बाहर बिल जलाया. गौरतलब हो कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को विधानसभा सत्र के पहले दिन ही पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था.
मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने आज विधानसभा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर एक बिल पेश किया. जिसके बाद विधानसभा के बाहर पहुंचकर जिग्नेश मेवाणी ने आदिवासियों के समर्थन में आते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म गवर्नेंस बिल को जला दिया. गौरतलब हो कि गुजरात विधानसभा में सोमवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बहस चल रही थी, इस दौरान उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल संविधान पर बोल रहे थे, तभी जिग्नेश मेवाणी ने इस बहस को लेकर बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई और विधानसभा में ना बोलने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसके बाद उन्हे पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. बावजूद इसके वह आज विधानसभा के बाहर पहुंचकर आदिवासियों के समर्थन का ऐलान करते हुए इस बिल को जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया.
जिग्नेश मेवानी ने गुजरात सरकार के बिल को किया आग के हवाले, रुपानी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी @jigneshmevani80 pic.twitter.com/VdXp4AltEL
— Gujarat Exclusive Hindi (@HindiGujaratEx) December 10, 2019
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म गवर्नेंस बिल को पास कर इस इलाके में आने वाले पर्यटकों को गुजरात सरकार लुभाने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि इस इलाके से शराबबंदी कानून को हटाने का सरकार प्लान बना रही है. पूरे सत्र से सस्पेंड होने वाले मेवाणी विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध कर रहे मेवानी के तीन से ज्यादा समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.