Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर में पाठ्यपुस्तक मंडल के गोदाम से 42 लाख की किताबों की हुई चोरी

गांधीनगर में पाठ्यपुस्तक मंडल के गोदाम से 42 लाख की किताबों की हुई चोरी

0
1352

गांधीनगर: पिछले 8 नवंबर को 42 लाख रुपये की किताब चोरी होने के मामले को लेकर एक महीना से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद गांधीनगर सेक्टर 21 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है. गोदाम से किताबों की चोरी होने के मामले को लेकर मंडल के कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा, शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव, शिक्षा सचिव, निदेशक और गांधीनगर जिला पुलिस कमीश्नर को खत लिखकर इस बारे में जानकारी दी है, इतना ही खत में पाठ्यपुस्तक मंडल के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संलिप्तता का भी संदेह व्यक्त किया गया है.

पाठ्यपुस्तक मंडल के गोदाम से किताब चोरी होने के मामले को लेकर जब सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ‘इस इमारत में कोई सीसीटीवी कैमरा या लाइट नहीं. इस मुद्दे को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई है लेकिन हमारी मांग को लेकर विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता. इस बिल्डिंग में सुबह दो सिक्योरिटी गार्ड और रात में दो गार्ड को तैनात रखा जाता है.

इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड ने चौकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि “चुराई गई 42 लाख रुपये की पुस्तकों को ले जाने के लिए एक से ज्यादा ट्रक की जरुरत पड़ेगी. लेकिन किसी ट्रक किताबों को ले जाने के लिए यहां लाया गया हो ऐसी जानकारी हमारे पास नहीं.

पुराने गोदाम से नये गोदाम में जब किताबों को लेकर जाया जा रहा था उसी दौरान किताबों की चोरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं चोरी की इस वरादत को एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत गया बावजूद इसके अभी तक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई. इतना ही नहीं किताबों के इस चोरी की वारदात से सवाल ये भी उठता है कि छात्रों के पढ़ाई का आधा सत्र पूरा हो चुका बावजूद इसके किताब छात्रों तक नहीं पहुंचाई गई? दूसरा सवाल कि अभी तक इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाई गई? क्या सरकार मामले में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है?