Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोपीनाथन के बाद अब एक और आईपीएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा, CAB को बताया संविधान के खिलाफ

गोपीनाथन के बाद अब एक और आईपीएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा, CAB को बताया संविधान के खिलाफ

0
13795

नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद जहां कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस विधेयक की आलोचना करते हुए इसे संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ बताया है. वहीं संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद अब इस विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी इंडियन यूनियन मुसलिम लीग और जमीअत उलेमा-ए-हिंद कर रहे हैं. लेकिन इन सभी से बिल्कुल हटकर महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग में बतौर आईजीपी पोस्टेड अब्दुल रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया नागरिकता संशोधन बिल संविधान के मूल ढांचा के खिलाफ है मैं इस बिल की मुखालफत करता हूं और अपने इस्तीफे का ऐलान करता हूं.

आपको याद होगा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जाने और नागरिकों के मौलिक अधिकार छीने जाने की बात कहते हुए उन्होंने आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया था. अब नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में आईपीएस अफ़सर अब्दुर रहमान ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफ़सर रहमान ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलतावाद के ख़िलाफ़ है. मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे लोकतांत्रिक तरीके से इस विधेयक का विरोध करें। यह संविधान की मूलभूत बातों के ख़िलाफ़ है

गौरतलब हो कि राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 125 जबकि विरोध में 99 वोट पड़े थे. रहमान ने इस्तीफ़े में कहा, ‘नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संविधान के ख़िलाफ़ है. मैं इस विधेयक की निंदा करता हूँ. मैंने फ़ैसला लिया है कि मैं कल से ऑफ़िस नहीं जाऊंगा और अपनी नौकरी छोड़ रहा हूँ.