शहर में घूमने वाले मवेशियों की वजह से कई बार गंभीर दुर्घटना हो जाता हैं इतना ही नहीं इन जानवरों की वजह से अक्सर ट्रैफिक की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ता है. ऐसे में कई नगर निगम पार्षद और राजनेताओं के दबाव के कारण अहमदाबाद महानगर पालिका भी सख्त कार्रवाई करने में कमजोर साबित होती है. लेकिन अब इस मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा खुद मैदान में आ गए हैं. रास्ते पर चलने वाले मवेशियों को पकड़ने और उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.
इस कार्रवाई के तहत आनंदनगर पुलिस ने मकरबा में रहने वाले महेश भारवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महेश भरवाड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 289, पशु क्रूरता अधिनियम 11 (1) के तहत कार्रवाई की गई है. इतना ही बल्कि हजारों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा, शहर के वस्त्राल, नारनपुरा और चांदखेड़ा जैसे कई इलाकों में भी इसी तरह की कार्रवाई शुरु की गई है.
गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त को आवारा पशुओं के संबंध में कई शिकायतें मिल चुकी हैं. ऐसे में जब नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई करने जाते हैं तो स्थानीय नगरसेवक मालधारी समाज के लोग और आवारा पशुओं के मालिक रोकते हैं. जिसकी वजह यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.
अहमदाबाद शहर के रास्तों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए आने वाले दिनों में एक अभियान भी चलाने का प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए अहमदाबाद महानगर पालिका के अधिकारियों ने पुलिस के साथ बैठक कर एक कार्ययोजना भी तैयार की है.