नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में जहां पूर्वी राज्यों में स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं गुवाहाटी में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत की भी खबर आ रही है. ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द अरशद मदनी ग्रूप जहां इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का प्लान बना रही है. वहीं जमीयत उलेमा-ए-हिन्द महमूद मदनी ग्रूप इस बिल के विरोध में आज पूरे अहमदाबाद में जुमा की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. जुमा की नमाज के बाद भद्र प्लाजा से सिद्दी सैय्यद की जाली वाली मस्जिद तक रैली निकाली गई जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर हिस्सा लिया.
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के बैनर तले मस्जिदों के इमामों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया. अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में मौजूद भद्र प्लाजा से लेकर सिद्दी सैय्यद की जाली वाली मस्जिद तक रैली निकाल कर नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में रैली निकाली गई. ये रैली सिद्दी सैय्यद की जाली वाली मस्जिद के बाहर पहुंची जहां पर लोगों ने खड़े होकर अपना विरोध दर्ज किया.
अहमदाबाद में जमीयत ने किया विरोध प्रदर्शन, CAB के खिलाफ मुस्लिम सड़कों पर #CitizenAmendmentBill #CABProtests #CAB2019 #CitizenAmendmentBill2019 pic.twitter.com/oRT3uFCLHf
— Gujarat Exclusive Hindi (@HindiGujaratEx) December 13, 2019
इसके अलावा अहमदाबाद के रखियाल इलाके में मौजूद कलंदरी मस्जिद के पास भी जुमा की नमाज के बाद “हमारी आवाज हमारा अधिकार” नामक संस्था के तरफ से नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ रैली निकाली गई इस रैली में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ अपने विरोध व्यक्त किया और इस कानून को संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ बताया इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि ये कानून लोगों को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रहा है.